Chennai Super Kings (CSK) will take on Kings XI Punjab (KXIP) at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Sunday. The two sides will face off in the 53rd match of Indian Premier League (IPL) 2020. The tie will start at 3.30 PM, being the opening match of the scheduled double-header. KXIP were defeated by Rajasthan Royals (RR) on Friday, by a margin of seven wickets, marking the end to their five-match winning run. This makes the tie against CSK a must-win game. A triumph against the Chennai-based franchise will see them finish with 14 points, which might well prove to be insufficient in the race for the fourth and final playoffs spot.
आईपीएल का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. ये मैच आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये आईपीएल 2020 का आखिरी मुकाबला होगा. लिहाजा, जीत के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए हार जीत अब मायने नहीं है पंजाब की तुलना में. क्योंकि पंजाब को हर हाल में जीत चाहिए अगर प्लेऑफ की टिकट चाहिए तो. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोरआजमाइश करेगी. हालांकि, पिछली बार जब पंजाब की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था. तो चेन्नई ने दस विकेटों से पंजाब को हराया था. उस मैच में फाफ डू प्लेसी और शेन वॉटसन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी थी.
#IPL2020 #CSKvsKXIP #MatchPreview